वीडियो: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान! केएल राहुल बाहर, तिलक वर्मा का डेब्यू

30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को दोपहर में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान की है जबकि एक खिलाड़ी को बैकअप में रखा गया है।

एशिया कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के के साथ 2 सिंतबर को खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 एक दम साफ दिख रही है। वहीं, आज हम भी इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने ग्रुप मैच की बात करेंगे जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है और किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान के साथ खेला जाना है मैच

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार हर कोई करता है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीम साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई थी। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में 2 सिंतबर को खेला जाना है। जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। वहीं, एशिया कप के लिए पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।

केएल राहुल की जगह तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को शामिल कर सकती है। क्योंकि, 20 साल के तिलक वर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है।

जिसके चलते मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ आराम दिया जा सकता है क्योंकि, ईशान किशन का फिलहाल फॉर्म अच्छा है और शुभमन गिल की जगह उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।