वीडियो: भारत को मिल गया जसप्रीत बुमराह और शमी का रिप्लेसमेंट, 160kmph की स्पीड से तोड़ता बल्लेबाजों की हड्डियां

भारत में हर साल आईपीएल के सीजन खत्म होने बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की एक नई खेप आती है। पहले जहाँ सिर्फ बल्लेबाज ही भारत में स्टार बनकर उभरते थे। वहीँ अब गेंदबाजी में भी भारत में कई तगड़े गेंदबाज निकले हैं। ऐसा ही एक गेंदबाज अब भारत में आ चुका है।

जिसकी रफ्तार से बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं। उमरान मलिक की तरह से जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट भी कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वसीम बशीर फेंकते हैं गोली की रफ्तार से गेंद

जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले वसीम बशीर का नाम तब सुर्खियों में आया जब भारत के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर इरफान पठान जम्मू कश्मीर की टीम से बतौर कोच कम मेंटोर जुड़े। इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर टीम को न सिर्फ क्रिकेट के गुर सिखाए बल्कि लोकल खिलाड़ियों को तराशने का काम भी किया। वहीं उन्होंने वसीम बशीर को भई तराशा।

वसीम बशीर खुद भी प्रकार्तिक तौर पर एक बड़े तगड़े तेज गेंदबाज हैं और फिर ऊपर से उन्हें इरफान पठान जैसा मेंटोर मिल जाए तो फिर क्या ही कहने, इरफान पठान ने वसीम बशीर की लाइन लेंथ से लेकर उनकी गति को भी लेके उनपर खूब काम किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तेज गेंदबाजी की कुछ वीडियो भी खूब वायरल हुईं थीं। जिसके चलते उन्होंने और सुर्खियां बटोरीं थीं।

ले सकते हैं टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जगह!
23 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम बशीर की तेज गेंदबाजी ने उनका नाम बेहद कम उम्र में ही सभी के बीच पहुंचा दिया है। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब 32 साल के हो चुके हैं। ऐसे में वो शायद अब सिर्फ कुछ ही साल और भारतीय क्रिकेट को दे पाएं। उनकी जगह टीम में उन्हीं की तरह तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले वसीम बशीर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।