वीडियो: भारत से गद्दारी कर बैठा ये खिलाड़ी, अचानक टीम इंडिया का छोड़ा साथ, अब इस देश की सरजमीं पर बरपा रहा है कहर

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने की वजह से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वे केंट की तरफ से खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. केंट और एसेक्स के बीच हुए मैच में अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से केंट की मैच में वापसी कराई. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईए उस वीडियो पर नजर डालते हैं…

पॉल वॉल्टर को किया क्लीन बोल्ड

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एसेक्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उनकी आग उगलती गेंदों के सामने एसेक्स के बल्लेबाज असहज नजर आए. इसका एक नजारा हमें तब दिखा जब 45 के स्कोर पर खेल रहे पॉल वॉल्टर अर्शदीप सिंह की गेंद ही समझ पाए और स्ट्रेट ड्राइव खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. अर्शदीप ने 23 ओवर की गेंदबाजी में 4 ओवर मेडेन फेंकते हुए 58 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.

एसेक्स से पिछड़ी केंट

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम केंट पहली पारी के आधार पर एसेक्स से 251 रन से पिछड़ गई. केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में एसेक्स ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 458 रन बनाकर घोषित की. 251 रन की लीड मैच के में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.

टी 20 सीरीज में वापसी

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अर्शदीप सिंह को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया लेकिन वे टी 20 सीरीज में वापसी करेंगे. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 टी 20 अंतराष्ट्रीय मैचों में मैचों 41 विकेट झटके हैं.