वीडियो: युजवेंद्र चहल का संन्यास! एशिया कप 2023 के टीम में जगह न मिलने पर लिया बड़ा फैसला

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने बहुत बड़ा खेल कर दिया। 21 अगस्त को जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमे चहल का नाम कहीं नहीं था। इसे आप धोखेबाजी का नाम भी दे सकते हैं।

अब इसी बीच कई फैंस का ये मानना है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास सब संन्यास लेना ही आखिरी विकल्प है। चहल ऐसा कदम क्यों उठा सकते हैं ? आइये इसे समझते हैं।

संन्यास लेंगे युजवेंद्र चहल !

21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। टीम का जब ऐलान हो रहा था, तब सबको उम्मीद थी कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को स्क्वॉड में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ऐसे में क्या चहल के पास संन्यास ही आखिरी विकल्प बचा हुआ है ?

गौर करें तो जी हाँ, चहल के पास इस समय संन्यास ही आखिरी रास्ता नजर आता है। यूजी 33 साल के हो चुके हैं और ऐसे में अब वो कुर्बानी दे सकते हैं। कुर्बानी युवा खिलाड़ियों के लिए क्योंकि भारत के पास रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में चहल युवा खिलाड़ियों के लिए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बार-बार हो रही चहल के साथ नाइंसाफी

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल के साथ बार-बार नाइंसाफी हुई है। इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने पूरे साल मौका दिया गया और टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गए। फिर 2022 के टी20 विश्व कप में उन्हें मौका तो दिया गया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठाए रखा गया और अब उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया है।

सवाल ये है कि चहल के साथ आखिर ऐसा किया क्यों जा रहा है ? उन्होंने इस साल भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 3 विकेट जबकि 9 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। पूरे साल मौका देने के बाद टूर्नामेंट से बाहर करना ये हैरान करने वाला फैसला है। अगर चहल अचानक संन्यास का ऐलान कर दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

युजवेंद्र चहल का करियर

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट जबकि 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं। चहल अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये कहा था कि वो कम से कम भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखते हैं।