वीडियो: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपना अंतिम टी20 मैच, अब भारत के लिए कभी नहीं खेलेंगे 20 ओवर का फॉर्मेट

इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों काफी ट्रोल हो रहे हैं। क्योंकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।जिसके चलते रोहित शर्मा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा जल्द ही टी20I फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करते हुए नजर आएंगे।

टी20 में अब नहीं मिलेगा मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का टी20 में फॉर्म बहुत ही खराब रहा है जिसके चलते टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा को हर एक टी20 सीरीज में आराम दिया गया है और कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। वहीं, बात करें आईपीएल 2023 की तो आईपीएल में भी इस सीजन रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। जिसके चलते अब कई पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना है की रोहित शर्मा को टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए।

वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर देंगे ध्यान

टीम इंडिया को इस साल वर्ल्ड कप 2023 खेलना है जिसके चलते रोहित शर्मा टी20 में अब टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। क्योंकि, रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में अब अपना बेस्ट देना चाहेंगे। जबकि टी20 फॉर्मेट में कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते भी रोहित शर्मा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिले उसके लिए यह बड़ा कदम उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि, अगर रोहित शर्मा टी20 से संन्यास लेते हैं तो टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, टी20 में हार्दिक पांड्या इस समय उपकप्तान हैं और रोहित शर्मा की मौजूदगी में हार्दिक ही टीम को लीड करते हैं।