वीडियो: ‘वो टीम में रहने लायक नहीं.’, एशिया कप में सूर्या को चुने जाने पर बवाल, रोहित-अगरकर पर फूटा पूर्व हेड कोच का गुस्सा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम में तिलक वर्मा नया चेहरा है जबकि शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हुई है। वहीं, टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसे चुने जाने को लेकर बवाल हो गया और वो सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या को लेकर फैंस भी सवाल कर रहे हैं कि उन्हें क्यों टीम में शामिल किया गया है। अब इस कड़ी में पूर्व हेड कोच का नाम भी जुड़ गया है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

रोहित-अगरकर के फैसले पर भड़के पूर्व हेड कोच!

आखिरकार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सूर्यकुमार यादव को जगह मिल ही गई। इसको लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई इस फैसले की आलोचना कर रहा है। इस कड़ी में पूर्व हेड कोच का नाम भी शामिल है। ये कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी हैं। उन्होंने एशिया कप में सूर्या को चुने जाने पर सवाल उठाए है क्योंकि इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा ख़राब है। मूडी का मानना है कि सूर्या वनडे की अपेक्षा टी20 में अच्छा खेलते हैं।

क्या बोले टॉम मूडी ?

गौरतलब है कि टॉम मूडी ने एशिया कप 2023 में सूर्या के चुने जाने पर बड़ी बात कही। उन्होंने सूर्या के प्रदर्शन का हवाला दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्या बहुत लकी है।

मूडी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं जो उस टीम में शामिल होने के लिए भाग्यशाली हैं। मैं जानता हूं कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम सभी देखना पसंद करते हैं, लेकिन उसे अभी भी 50 ओवर के खेल में महारत हासिल करना बाकी है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और, मेरी राय में, बेहतर विकल्प मौजूद हैं। मैं उस लाइनअप में जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ी को देखना पसंद करूंगा। वैकल्पिक रूप से, मैं एक कलाई के स्पिनर की भी भूमिका निभाऊंगा। एक और कलाई का स्पिनर, आप जानते हैं।’

बता दें कि सूर्या का वनडे में रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा ख़राब है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैच में वो 70 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।

वनडे में सूर्या का प्रदर्शन

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला जितना अच्छा टी20 में चलता है। इसके विपरीत वो वनडे में नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने 26 वनडे मुकाबले खेले हैं और 24.33 की औसत से केवल 511 रन बनाए हैं। यह उतना अच्छा नहीं है। इस साल उनका प्रदर्शन और गिर गया क्योंकि उन्होंने 10 मैच खेले और औसतन केवल 14 रन बनाए। इस प्रदर्शन के आधार पर लोग सवाल तो करेंगे ही।