वीडियो: W W W W W भारत को मिला जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक से भी खतरनाक गेंदबाज, पलक झपकते ही झटके 5 विकेट

इन दिनों भारतीय टीम के खिलाड़ी आराम फरमा रहे है वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया मे इंट्री के लिए दावा ठोक रहा है। WTC से आने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी अन्य गतिविधि मे व्यस्त है तो वहीं कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे है लेकिन इन सब के बीच तमिलनाडु मे चल रहे TNPL यानि तमिलनाडु प्रीमियर लीग मे एक खिलाड़ी ने अपने शानदार गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह और उमरान मालिक तक को पीछे छोड़ दिया है।

टीम इंडिया मे बुमराह को टक्कर देने आ रहे है पी भुवनेश्वरण

इन दिनों देश मे तमिलनाडु प्रीमियर लीग चल रहा है जिसमे एक ऐसा खिलाड़ी उभर कर आया है जिसने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस और भारतीय टीम के चयनकर्ता को अचंभे में डाल दिया। जी हाँ, हम बात कर रहे है तमिलनाडु प्रीमियर लीग मे ड्रीम तिरुपुर तमिजंस की ओर से पी भुवनेश्वरण ने जबरदस्त हंगामा मचाया। इनके शानदार गेंदबाजी ने विपक्षी टीम के हालत पस्त कर दिए और इसके कारण टीम की हार पहले ही सुनिश्चित हो गई थी।

नेल्लाई रॉयल किंग और ड्रीम तिरुपुर तमिजंस के बीच तमिलनाडु प्रीमीयर लीग 2023 का दसवां मुकाबला खेला गया। जिसमे तिरुपुर ने नेल्लाई को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण किया। इस मैच के दूसरे ओवर से ही पी भुवनेश्वरण कोहराम मचाना शुरू कर दिया और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बड़े से बड़े खिलाड़ियों को चलता करके टीम को पूरी तरह से कमजोर कर दिया। भुवनेश्वरण के कोहराम के कारण टीम ने 18.2 ओवर मे मात्र 124 रन ही बना पाए।

ये खिलाड़ी बने पी भुवनेश्वरण के शिकार

इस मैच मे भुवनेश्वरण के कोहराम से कोई खिलाड़ी नहीं बच पाया। पाँच खिलाड़ी को भुवनेश्वरण ने चलता किया जिसमे श्री निरंजन, अल सूर्यप्रकाश, अरुण कार्तिक, जी अजितेश और एसएस वारियर का विकेट शामिल है। अपनी इसी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हे मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। पी भुवनेश्वरण ने अपने 3.2 ओवर के स्पेल मे 17 रन देते हुए 5.10 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए।

अगर पी भुवनेश्वरण का प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहा तो जल्द ही ये टीम इंडिया की ओर से कहलाते हुए नजर आ सकते है। क्योंकि फिलहाल उमरान मालिक टीम इंडिया से आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण बाहर चल रहे है और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और कब तक टीम मे वापसी होगी ये पक्की नहीं है.