वीडियो: इस दिग्गज क्रिकेटर की खूबसूरत बीवी सड़कों पर जूस बेचने को हैं मजबूर, पेट पालने के लिए करना पड़ रहा काम

अभी हाल ही में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर थी जहाँ दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली गई। इस दौरे के खत्म होने के बाद एक बड़ी जानकारी सामने वेस्टइंडीज से सामने आई है।

बताया जा रहा है कि एक दिग्गज क्रिकेटर की बीवी सड़कों पर जूस बेचने को मजबूर है। ये सारी मजबूरियां पापी पेट के लिए है। मिया बीवी पेट पालने को मजबूर हैं। तभी ऐसा काम करना पड़ रहा है। आइये समझते हैं, पूरा मामला ?

जूस बेच रही दिग्गज क्रिकेटर की बीवी

वेस्टइंडीज में भारत की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। वहीं, वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी भी भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोडस को भारत से इतना लगाव है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही इंडिया रख दिया है। वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें तो इस देश की गिनती गरीब देशों में होती है। यहाँ सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं है।

ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए कई प्रकार के लीग्स खेलते रहते हैं। कुछ क्रिकटर की पत्नियां भी हैं जो घर चलाने के लिए तरह तरह के काम करती हैं। इन्हीं में से एक पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन गंगा हैं जिनकी पत्नी गंगा के नाम से जूस का दूकान चलाती हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके जूस के लोग अब दीवाने हो चुके हैं क्योंकि इसमें भारतीय स्वाद जो है।

डैरेन गंगा की बीवी बेचती हैं जूस

दरअसल, डैरेन गंगा की बीवी का नाम प्रणीता तिवारी हैं जो भारतीय मूल की हैं। उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनका निवास स्थान न्यूयार्क था। हालांकि, अब वो डैरेन से शादी कर त्रिनिनाद में बस गई हैं। यही उन्होंने जूस की दुकान खोली है। भले ही प्रणीता विदेश में पली बढ़ी हों लेकिन भारत की संस्कृति उनकी भीतर साफ़ झलकती है क्योंकि उनका परिवार बनारस के अस्सी घाट से ताल्लुकात रखता है।

भारत हर किसी की मदद करने में आगे रहता है। कोरोना के समय पूरी दुनिया में जहाँ वैक्सीन भेजी जा रही थी, वहीं, दूसरी ओर प्रणीता को 2020 में लॉकडाउन के समय जूस का दुकान खोलने का विचार आया था क्योंकि वहां उन्हें जूस की कोई दुकान नहीं मिली थी।

फिर उन्होंने अपने पति डैरेन से इस बारे में बात की और अपने दुकान का नाम पति के सरनेम गंगा पर रखा। आज वहां भारतीय जूस की मांग बहुत ही ज्यादा है। बता दें कि डैरेन गंगा भी भारत को बहुत पसंद करते हैं और जब भी बनारस जाते हैं तो वहां गंगा में स्नान जरूर करते हैं।

डैरेन गंगा का करियर

डैरेन गंगा के करियर की अगर हम बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 48 टेस्ट खेले और 3 शतक की मदद से 2160 रन बनाए। फिर 35 वनडे मैचों में कुल 843 रन बनाए। साथ ही एकमात्र टी20 मैच में उनके नाम 26 रन दर्ज हैं।