वीडियो: खुद को टीम इंडिया पर बोझ मान चूका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, चयनकर्ताओं से कहा, ‘मुझे मत चुनना.’

एशिया कप के लिए 21 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान कर ही दिया गया। भारतीय टीम में तिलक वर्मा एक नया चेहरा हैं। इसके आलावा प्रसिद्ध कृष्णा की चोट के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह समेत केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

इसी बीच एक खिलाड़ी की चर्चा सामने आई है जहाँ जो खुद को बोझ मान चुका है। इस खिलाड़ी का कहना है कि मुझे मत चुनना। आइये जानते हैं, कौन है वो क्रिकेटर ?

खुद को बोझ मान चुका है ये क्रिकेटर

दरअसल, एशिया कप के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है। ये खिलाड़ी खुद को अब बोझ मानने लगा है और इसका कहना है कि मुझे अब टीम इंडिया में मत चुनों। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन हैं, जो शायद अब भारत के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। जी हाँ, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इसका खुलासा किया था। धवन ने साफ़ तौर पर ये कहा था कि उन्हें ख़ुशी होगी अगर टीम इंडिया में उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिले। धवन ने यहाँ तक कहा था कि एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी गिल को ही मौका मिलना चाहिए और अगर वो चयनकर्ता होते तो वो इस युवा बल्लेबाज को मौका देते हैं।

क्या बोले थे शिखर धवन ?

गौरतलब है कि टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था। उनका ये इंटरव्यू आज तक के साथ जहाँ वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने उसने ये पूछा था कि आपको क्या लगता है आपको टीम में होना चाहिए?

इस सवाल के जवाब में धवन ने कहा, ‘मेरी जगह टीम में शुभमन गिल को होना चाहिए। अगर मैं चयनकर्ता होता तो गिल को खुद मौका देता। उन्हें टीम इंडिया के लिए मेरी जगह पर एशिया कप और विश्व कप 2023 खेलना चाहिए। वो काफी अच्छा कर रहे हैं और इसे स्वीकार करना चाहिए।’

बता दें कि शिखर धवन के इसी बयान से फैंस को लगता है कि अब वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

शानदार रहा है शिखर धवन का करियर

आपको बता दें कि शिखर धवन का अब तक करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमश : 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए हैं।