वीडियो: जय शाह के सौतले व्यवहार के चलते टीम इंडिया को छोड़ सकते हैं ये 4 स्टार क्रिकेटर, किसी और देश का कर सकते हैं रुख

टीम इंडिया मे काफी समय से खिलाड़ियों को लेकर बवाल चल रहा ह। क्योंकि कुछ वक्त से टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ी, अहम मैच मे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है वहीं बीसीसीआई के पास कैसे ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके पास प्रतिभा होने के बाद भी इन्हे मौका नहीं दे रहे है।

जय शाह से मिल सौतेले व्यवहार के कारण वो दिन दूर नहीं जब ये खिलाड़ी भारतीय टीम का दामन छोड़ किसी अन्य देश के राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना शुरू कर दे। इन खिलाड़ियों मे से एक खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हे न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने अपने टीम की ओर से खेलने के लिए ऑफर किया था।

टीम इंडिया मे मौका न मिलने से देश छोड़ सकते हैं 4 खिलाड़ी

संजु सैमसन

टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसके बाद प्रतिभा कोई कमी नहीं है। जब भी बीसीसीआई ने संजु को मौका दिया तब इस खिलाड़ी ने अपने आप को साबित किया है। संजु एक शानदार बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेट कीपर है। लेकिन इन सब के वावजूद इन्हे टीम मे ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है।

संजु ने अब तक टीम इंडिया की ओर से मात्र 11 वनडे और 17 टी20 मैच मे खेलने का मौका मिला है। संजु को इतने मिले मौके मे उन्होंने वनडे मे 104.76 स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए है जबकि टी20 में 133.77 स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए है। इन्हे मौका न मिलने के कारण कीवी टीम की ओर से खेलने का प्रस्ताव भी दिया जा चुका है।

सरफराज खान

भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक ऐसा उस्ताद जिसके बल्लेबाजी के सामने बड़े बड़े गेंदबाज नहीं टिक पा रहे है। बीसीसीआई इस खिलाड़ी को टीम मे शामिल करने के लिए राजी ही नहीं हो रहा है। इस साल हुए रणजी क्रिकेट में इन्होंने अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन करवा चुके है जिसके दम पर फ़ैस ने इन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज मे शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया था।

लेकिन बीसीसीआई को कोई फ़र्क नहीं पड़ा। सरफराज खान ने अब तक घरेलू क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन किया जिसमे इन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए है। ऐसे मे कल यदि किसी अन्य टीम से खेलते हुए नजर आये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी जिसको देखकर फैंस इन्हे सचिन और सहवाग का कॉमबीनेशन बता रही थी। आज ये खिलाड़ी तमाम मेहनत के बावजूद टीम इंडिया से दूर है। पृथ्वी शॉ एक समय मे काफी अचकी बल्लेबाजी करते थे और हाल मे खत्म हुए रणजी क्रिकेट मे काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी इन्हे टीम इंडिया मे मौका नहीं मिल पाया। एक बार टीम मे मौका मिला भी तो इन्हे प्लेइंग-11 से दूर रखा।

ऐसे कोई खिलाड़ी अपने आप कैसे साबित करेगा कि वो टीम मे रहने के काबिल है या नहीं। शॉ के अब तक सफर पर नजर डाले तो शॉ ने सभी फॉर्मैट मिलाकर मात्र 12 मैच खेले है जिसमे 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच है। जहां टेस्ट मे 42.37 औसत से 339 रन, वनडे मे 31.50 औसत 189 रन बनाए है वहीं टी20 मैच मे ये पहले गेंद पर ही आउट हो गए।

रवि विश्नोई

भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी जिसके पास बेहतरीन गेंदबाजी स्किल्स होने के बाद भी टीम से भर चल रहा है। रवि विश्नोई भी काफी समय से जय शाह के अनदेखी झेल रहे है ऐसे मे अन्य खिलाड़ी के तरह ये भी किसी अन्य देश से खेलते हुए नजर आ सकते है। साल 2022 में टीम इंडिया मे डैब्यू करने के बाद भी अभी तक इन्हे मात्र 11 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया है।

जिसमे 10 टी20 मैच है जबकि 1 वनडे मैच है। लेकिन इतने मिले मौके को इन्होंने अपने आप साबित किया है। रवि ने टी20 मे 7.08 इकॉनमी से 16 विकेट हासिल किए है वहीं एक वनडे मैच मे 8.62 इकॉनमी से 1 विकेट चटकाए है। लेकिन काफी समय से मिल रहे इग्नोर से ये दूसरे टीम की ओर बढ़ सकते है।