वीडियो: टीम इंडिया में चल रही जुगाड़बाजी की इस क्रिकेटर ने खोली पोल, खुद कहा, ‘हाँ मुझे रोहित भैया के कहने पर मौका मिला हैं..’

टीम इंडिया का एशिया कप के लिए सिलेक्शन हो गया है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया में 17 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। यह 17 खिलाड़ी जो टीम इंडिया में एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुए है उनमें कुछ ऐसे नाम भी थे जिनको टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा था.वही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है जिनके टीम में रहने की संभावना काफी अधिक मानी जा रही थी।

आज हम आपको ऐसे ही एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसको टीम इंडिया के एशिया कप की टीम में जगह दी है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस खिलाड़ी ने आज तक टीम इंडिया के लिए वनडे फार्मेट का एक भी मैच नहीं खेला है।

रोहित शर्मा से मिलता है पूरा सपोर्ट

रोहित शर्मा और तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। आईपीएल मैच के दौरान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के बैटिंग और उनके माइंडसेट की काफी बार तारीफ की थी। तिलक वर्मा ने भी हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि

‘ रोहित भईया मुझे हमेशा बैक करते है और काफी सपोर्ट भी करते है, वो हमेशा मुझसे आकर बात करते है जब भी मैं थोड़ा नर्वस फील करता है, वो मुझे मेरे तरीके से खेलने की पूरी आजादी देते है।’

तिलक वर्मा को मिला है एशिया कप की टीम में मौका

तिलक वर्मा को अभी एशिया कप की टीम में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा ने अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर केवल 7 टी20 मुकाबले खेले है। 5 टी20 मुकाबले तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। इन 5 मुकाबलों में तिलक वर्मा ने 173 की स्ट्राइक रेट और 57.67 की बेहतरीन औसत से 173 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के बदौलत उन्हें इस समय टीम इंडिया के लिए एशिया कप की टीम में चुना गया है। अब यह देखना ये है कि क्या तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट के अपने प्रदर्शन को वनडे क्रिकेट में दोहरा पाते है या नहीं?