वीडियो: मुकेश कुमार ने चटकाया अपना पहला इंटेरनेशनल विकेट, विराट कोहली के गले से लिपट निकले खुशी के आँसू

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेल रही है. इस मुकाबले के पहले और दूसरे दिन के तीसरे सत्र तक भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

वहीं, दूसरे दिन के अंतिम सत्र में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 बनाये. वहीं, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में मेजबान टीम को भारतीय डेब्यूडेंट मुकेश कुमार ने तगड़ा झटका दिया.

मुकेश कुमार ने चटकाया अपना पहला इंटरनेशनल विकेट

दरअसल, 30 वर्षीय मुकेश कुमार को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का शिकार कर सबका दिल जीत लिया. जिस पिच पर तेज गेंदबाज विकेट के लिए लंबा इंतजार कर रहे थे उसी पिच पर मुकेश ने महज 40 गेंदे फेंक टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू दिलाया. उन्होंने कर्क मंकजी को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा पवेलियन लौटने के लिए कहा.

कोहली के गले से लिपट मनाया जश्न

मुकेश कुमार अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट लेते ही ख़ुशी से झूम उठे. विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के दौरान मुकेश सबसे पहले विराट कोहली के गले से जा लिपटे. इस दौरान वो थोड़ा भावुक भी नजर आये. हालाँकि, इतनी देर में पूरी टीम मुकेश के इर्द-गिर्द इक्कठा हो गई और उन्हें पहले इंटरनेशनल विकेट की बधाई देने लगी. मुकेश कुमार के विकेट के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.