वीडियो: वर्ल्ड कप से ठीक पहले 267 इंटरनेशनल मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा।

जबकि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलना है। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि 19 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही कैथरीन साइवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

कैथरीन साइवर-ब्रंट ने लिया तीनों फॉर्मेट से संन्यास

इंग्लैंड महिला टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी कैथरीन साइवर-ब्रंट ने 38 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। कैथरीन साइवर-ब्रंट इंग्लैंड टीम की दिग्गज महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं।

कैथरीन साइवर-ब्रंट ने संन्यास लेने से पहले मीडिया से बात कि और उन्होंने कहा कि, ‘मैंने जो निर्णय लिया है और जो कुछ हुआ उससे मैं खुश हूं यह मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है जो अब बदलने जा रहा है। जाहिर तौर पर इसने मुझे काफी खुश और संतुष्ट किया है। मुझे खुशी है कि मैंने अपने जीवन को अपने तरीके से आकार दिया है, और मुझे मेरे परिवार से हमेशा समर्थन मिला है।’

कैथरीन साइवर-ब्रंट का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर कैथरीन साइवर-ब्रंट के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए कुल 267 इंटरनेशनल मैच खेली हैं। बता दें कि, कैथरीन साइवर-ब्रंट ने इंग्लैंड टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेली हैं जिसमें उन्होंने 51 विकेट और 184 रन बनाई हैं। जबकि कैथरीन साइवर-ब्रंट ने इंग्लैंड टीम के लिए 141 एकदिवसीय मैच खेली हैं जिसमें 24 की औसत से 170 विकेट और 18 की औसत से 1090 रन बनाने में कामयाब रही हैं। वहीं, कैथरीन साइवर-ब्रंट ने 112 टी20I मैच खेली हैं जिसमें उन्होंने 114 विकेट और 590 रन बनाने में सफल रही हैं।