वीडियो: विश्व कप 2023 शुरू होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर देंगे टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, नंबर-3 ने 2003 में किया था डेब्यू

वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करने वाला है. भारत ने साल 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर ICC का खिताब अपने नाम कर लिया था और इस बार भी वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होना है.

ऐसे में भारतीय टीम फिर से वनडे विश्व कप का खिताब जीतने का सपना देख रही है. वहीं वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों की संन्यास लेने की जानकारी सामने आ रही है और आज के इस लेख में हम आपको भारतीय टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो वनडे विश्व कप 2023 से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के जाने-माने खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कई सारे मुकाबले खेले हैं. हालांकि, दिनेश कार्तिक 38 साल के हो चुके हैं और अब उनको टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है और इसी वजह से ऐसा प्रतित हो रहा है कि वो वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है. दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 42 इनिंग में उन्होंने 25 की औसत से 1025 रन बनाए हैं. वनडे के 94 मैच के 79 इनिंग में उन्होंने 30 की औसत से 1752 रन बनाए हैं. टी-20 में दिनेश कार्तिक ने 60 मुकाबलों के 48 इनिंग में 26 की औसत से 686 रन बनाए हैं.

मनीष पांडे

मनीष पांडे 33 साल के हैं हालांकि, वो काफी लंबे समय से एक ख़राब फॉर्म का सामना कर रहे हैं और ऐसे में उनको टीम इंडिया में दुबारा मौका मिलना मुश्किल हैं क्योंकि कई युवा खिलाड़ी हैं जो उनसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इसी वजह से सुत्रों का मानना है कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले वो भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. मनीष पांडे ने अपने करियर में अब तक वनडे इंटरनेशनल के कुल 29 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 इनिंग में उन्होंने 33 की औसत से 566 रन बनाए हैं. पांडे ने टीम इंडिया के लिए टी-20 के कुल 39 मुकाबले खेले हैं जिसके 33 इनिंग में 44 की औसत से 709 रन बनाए हैं.

अमित मिश्रा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमित मिश्रा का नाम शामिल है जिन्होंने टीम इंडिया के तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में साल 2003 में डेब्यू किया था. अमित मिश्रा 40 साल के हो चुके हैं और इसी वजह से काफी हद तक चांस है कि वो वनडे विश्व कप से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते है. अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट के 22 मुकाबले खेले हैं जिसके 40 इनिंग में उन्होंने 3.19 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 76 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल के 36 मुकाबले खेले हैं जिसके 34 इनिंग में उन्होंने 4.72 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट हासिल किए थे. वहीं बात करें टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो अमित मिश्रा ने टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.31 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट हासिल किए हैं.

केदार जाधव

केदार जाधव 38 साल के हो चुके हैं और उनको लेकर भी सुत्रों का कहना है कि वनडे विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. केदार जाधव ने अपने करियर में टीम इंडिया के तरफ से वनडे के 73 मुकाबले खेले है जिसके 52 इनिंग में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 42 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान 42 इनिंग में 5.15 की इकॉनमी से 27 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बात करें टी-20 इंटरनेशनल के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले टीम इंडिया के लिए खेले हैं जिसके 6 इनिंग में उन्होंने 20 की औसत से 122 रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा 35 साल के हो चुके हैं और उनको टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपने करियर टीम इंडिया के लिए वनडे के ज्यादा मुकाबले भी नहीं खेले हैं. सुत्रों की माने तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले चेतेश्वर पुजारा भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल के कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 51 रन बनाए हैं. वहीं बात करें टेस्ट मुकाबलों के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में टेस्ट के कुल 103 मुकाबले खेले हैं जिसके 176 इनिंग में उन्होंने 43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7195 रन बनाए हैं.