वीडियो: वेस्टइंडीज सीरीज के तुरंत बाद ये दिग्गज खिलाड़ी लेगा संन्यास, नहीं खेलेगा एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने वेस्टइंडीज दौरे पर व्यस्त है, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे में भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी मैचों की शृंखला खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शृंखला का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मे एक पारी 141 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी 20 जुलाई से शुरू है, भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रण बनाए हैं। जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास अभी भी 352 रनों की बढ़त है।

इस खबर के अलावा वेस्टइंडीज दौरे से एक बुरी खबर भी आ रही है। दरअसल, बात यह है कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचन्द्रन आश्विन इस दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास लेने वाले हैं रविचन्द्रन आश्विन

दरअसल, बात यह है कि रविचन्द्रन अश्विन इन दिनों सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं, उन्हे टेस्ट के अलावा बाकी किसी भी प्रारूप में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। बात करें तो रविचन्द्रन अश्विन के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन आज भी बाकी खिलाड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा अच्छा है। कई मौकों पर रविचन्द्रन अश्विन ने खुद आकर कहा है कि वो बड़ी ही आसानी के साथ तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

लेकिन चयनकर्ताओं को उनकी बात में कोई कमिटमेंट नजर नहीं आती है जिसकी वजह से उन्हे सिर्फ टेस्ट स्क्वाड के लिए टीम में चुना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविचन्द्रन अश्विन इस विंडीज दौरे के बाद सीमित ओवेरों से खुद के संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

बहुत ही शानदार है रविचन्द्रन अश्विन का वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर

बात करें अगर रविचन्द्रन अश्विन के वनडे करियर की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 113 मैचों की 111 पारियों में 33.49 कि शानदार औसत और 4.94 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 151 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वनडे क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन का सर्वोच्च प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट रहा है।

वहीं टी 20 क्रिकेट में भी इस भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है, इसने अपने करियर में खेले गए 65 मैचों की 65 पारियों में 23.22 के बेहतरीन औसत और 6.90 के शानदार इकॉनमी रेट से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान टी 20 क्रिकेट में इनका सर्वोच्च प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट रहा है।