वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 शून्य के बाद जड़ी फिफ्टी, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 276 रनो पर ही सीमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यह मैच 5 विकेट और 8 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया.

इस मुकाबले में विश्व कप से पहले भारत के लिए राहत पहुंचाने वाली बात यह रही कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फॉर्म में आ गए हैं. उनकी हाफ सेंचुरी देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आए.

Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी फिफ्टी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लंबे समय से एकदिवसीय क्रिकेट में आउट फॉर्म चल रहे थे. पिछले 28 मुकाबलों से उनका बल्ला रन बनाने केए तरस रहा था. आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादव अच्छी यह में नजर आए. सूर्यकुमार ने मीडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभाते हुए 49 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इस पारी दौरान 5 चौके और 1 छक्का भी देखने मिला,

सूर्याकुमार के बल्ले से लगभग एक साल फिफ्टी देखने को मिली. उनकी इस पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आए. एक यूजर ने सूर्या की तारीफ करते हुए लिखा, अब मुझे भी रोकना मुश्किल है भाऊ. वही दूसरे यूजर ने लिखा, ”लोग कहते है सूर्या केवल T20 का खिलाड़ी है आज सूर्या ने फिर से साबित कर दिया जहा रहेंगे वही सूर्य की तरह चमकेंगे.”