वीडियो: 6,6,6,4,4,4,4,4.13 गेंद 58 रन, फिर जड़ डाला विस्फोटक शतक, कोहली के दुश्मन ने नेपाल टीम की उड़ाई धज्जियां

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे ख़तरनाक खिलाड़ियों की लिस्ट में की जाती है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से पुरी दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जिसको विराट कोहली का दुश्मन भी माना जाता है उन्होंने 2 जून को खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल की धज्जियां उड़ा कर रख दी है. वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी ने अपने ख़तरनाक बल्लेबाजी से नेपाल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है.

कोहली के दुश्मन ने नेपाल के गेंदबाजो की उड़ाई धज्जियां

वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी शाई होप अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और तो और विराट कोहली शाई और होप के बीच वनडे मुकाबले में काफी ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है. दोनों क्रिकेटर वनडे क्रिकेट के बहुत अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं. बता दें कि शाई होप आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली को बाबर आजम की तरह अक्सर टक्कर देते रहते है और इसी वजह से वो दोनों क्रिकेटर एक दूसरे के दुश्मन भी माने जाते हैं.

वहीं इन दिनों भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा हैं. 22 जून को नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शाई होप ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. शाई होप ने नेपाल के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में 129 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेली है. उन्होंने 58 रन तो सिर्फ 13 गेंदों में बाउंड्री के मदद से बना दिए थे और बाकि के 74 रन बनाने के लिए शाई होप ने 116 गेंदों का सहारा लिया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा है शाई होप का अब तक प्रदर्शन

शाई होप के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में टेस्ट के कुल 38 मुकाबले खेले हैं जिसके 72 इनिंग में उन्होंने 25 की औसत से 1726 रन बनाए है. वहीं वनडे इंटरनेशनल में शाई होप ने कुल 109 मुकाबले खेले हैं जिसके 104 इनिंग में उन्होंने 49 की औसत से 4542 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में शाई होप ने अब तक 19 मुकाबलों के 17 इनिंग में 17 की औसत से 304 रन बनाए है.