वीडियो: एक साल से इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं खेला कोई भी मैच, लेकिन फिर भी 7 करोड़ इसके घर पहुंचाते जय शाह

भारतीय टीम का एक खिलाड़ी जो काफी समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे है। पिछले एक साल से टीम इंडिया के किसी भी क्रिकेट फॉर्मैट मे नजर नहीं आये है। लेकिन फिर भी उस खिलाड़ी पर जय शाह खूब पैसों की बरसात कर रहे है। जी हाँ, हम बात कर रहे है टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की। जिन्होंने पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान मे कदम तक नहीं रखा है, लेकिन बीसीसीआई फिर भी इसको काफी पैसे दे रही है जैसे इस खिलाड़ी ने BCCI का कोई सीक्रेट छुपा रखा है।

टीम से बाहर होने के बाद जय शाह जसप्रीत बुमराह को देते करोड़ों

भारतीय टीम का स्टार गेंदबाज जिसके गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज सही से टिक नहीं पाते थे। वो खिलाड़ी पिछले साल से क्रिकेट के मैदान से बाहर है फिर भी बीसीसीआई उन पर जमकर पैसों की बरसात कर रहा है। दरअसल बीसीसीआई हर साल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कान्ट्रैक्ट मे खिलाड़ियों का चयन करते है जिसमे वो खिलाड़ी को चार श्रेणी मे बांटते है।

इन्ही कान्ट्रैक्ट मे के पहले उच्च श्रेणी A + मे जसप्रीत बुमराह को अनुबंध किया गया है। इस कान्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते है। A + कान्ट्रैक्ट मे मात्र चार खिलाड़ी ही शामिल है जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

काफी समय से बाहर है जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत टीम से बाहर चल रहे है। आखिरी बार जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर महीने मे टी20 मैच खेला था। उसके बाद वो टीम से बाहर हुए तो अब तक अपने चोट से उबर नहीं पाए है और टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि अब वो वापसी करने के लिए तैयार है।

अगले कुछ महीनों मे भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली और इसी दौरे पर बीसीसीआई, जसप्रीत बुमराह को फिर से मैदान पर उतारेगी। बुंरह टीम इंडिया के लिए काफी बड़े एसेट माने जा रहे है और एशिया कप और आईसीसी वनडे विश्व कप मे इनका खेलना काफी अहम रहेगा। ऐसे मे बुमराह का इन मैचों से पहले स्वस्थ होना काफी आवश्यक है।