वीडियो: काउंटी खेलने गए साई सुदर्शन के साथ अंग्रेजों ने की चीटिंग, कंधे पर लगकर दे दिया कैच आउट

वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 12 दिनों का समय बाकि है. ऐसे में टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज खेलते हुए नज़र आ रही है. सीरीज के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. वनडे सीरीज का अगला मुक़ाबला 24 सितम्बर को इंदौर में खेला जाएगा.

इसी बीच भारत के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने हाल ही में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. जिसके बाद जब यह युवा खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू मुक़ाबला खेल रहा था तो उनके साथ काउंटी क्रिकेट में अंग्रेज़ो खिलाड़ियों के द्वारा चीट किया गया है.

नॉर्थम्प्टनशायर के विरुद्ध साई सुदर्शन ने किया अपना काउंटी डेब्यू
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स से खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने हाल ही में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए सरे से करार किया है. काउंटी क्रिकेट में सुदर्शन ने अपना डेब्यू नॉर्थम्प्टनशायर के विरुद्ध किया. इस मुक़ाबले में सरे ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. जिसके बदले में विरोधी टीम ने करुण नायर के 150 रन की मदद से पहली पारी में 357 रन बनाए. बल्लेबाज़ी करते हुए सरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 43 रनों पर ही अपने दो विकेट गिरा दिए थे. जिसके बाद नंबर 4 पर साई सुदर्शन बल्लेबाज़ी करने आए.

डेब्यू मुक़ाबले में हुए गलत अंपायर डिसिशन के हुए शिकार
साई सुदर्शन के लिए काउंटी क्रिकेट की पहली इनिंग कुछ खास नहीं रही और उन्होंने इस पारी में केवल 6 गेंदों पर सामना करके 3 रन बनाए. सरे के पारी के 22 वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए सुदर्शन को उनकी पारी के छठे गेंद पर नॉर्थम्प्टनशायर के तेज गेंदबाज़ ल्यूक प्रॉक्टर ने शॉट लेंथ की गेंद डाली. जिसके जवाब में सुदर्शन ने डक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उतनी उछली नहीं और सुदर्शन के एल्बो पर जाकर लगी और विकेटकीपर से उस गेंद को जमीन पर गिरने से पहले कैच कर लिया. जब नॉर्थम्प्टनशायर के कीपर ने बॉल को पकड़कर कैच की अपील की तो अंपायर ने सुदर्शन को आउट दे दिया. साई सुदर्शन को गलत अंपायरिंग डिसिशन देकर आउट करने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

एशियाई गेम्स में टीम इंडिया का हिस्सा है साई सुदर्शन
चीन में शुरू हो चुके 19 वें एशियाई गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया है. महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वही मेन्स क्रिकेट के मुक़ाबले 28 सितम्बर से खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नज़र आएंगे. एशियाई गेम्स के लिए साई सुदर्शन को भी रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.

19 वें एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाशदीप , शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन