वीडियो: टीम इंडिया में खेलने के लायक हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गली क्रिकेटर बनकर ही हो रही जिंदगी बर्बाद

क्रिकेट भारत में एक खेल से बढ़कर अब धर्म बन चुका है। ऐसा धर्म में जिसमें कोई पाबंदी या बंदिश नहीं। भारत में क्रिकेट का क्रेज सर चढ़कर बोलत है। क्रिकेट में इतना टैलेंट होने के चलते ही कई ऐसे शानदार टैलेंटेड खिलाड़ी टीम इंडिया के दरवाजे तक पहुँच के वापस हो जाते हैं। तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने और विकेट लेने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं । आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टीम इंडिया में खेलने के लायक है लेकिन बावजूद उसके वो सिर्फ गली क्रिकेटर बनकर ही रह गए। आइए जानते हैं।

3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया में नहीं खेल पा रहे गली क्रिकेटर बनकर रह गए

प्रणव धनवाड़े

मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े ने साल 216 में स्कूली क्रिकेट में एक पारी में 1009 रन बनाकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस पारी के बाद उन्हें मुंबई का वंडर किड भी कहा जाने लगा था। प्रणव धनवाड़े ने अपनी इस पारी से उस समय 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। प्रणव धनवाड़े ने मात्र 323 गेंदों पर ही 1009 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 127 शानदार चौके और 59 छक्के जड़े थे। प्रणव धनवाड़े ने केसी गांधी इंग्लिश स्कूल, कल्याण के लिए ये पारी खेली थी।

आपको बता दें ये पारी क्रिकेट के अबतक के सभी फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है। उनकी इस पारी के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अपने घर बुलया था। हालांकि इस पारी के बाद उनका फॉर्म काफी गिर गया था। फिर वो रन बनाने के काफी जूझे। साल 2017 में वो क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चले गए। उन्हें दिलीप वेंगसरकर की अकेडमी से स्कालरशिप मिली। फिलहाल वे इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेल रहे हैं। उनका सपना है मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी खेले और फिर टीम इंडिया की जर्सी पहने।

शिविल कौशिक

26 साल के शिविल कौशिक बाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर हैं। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते ही अपने बोलिंग एक्शन से सबको चौंका दिया था। शिविल कौशिक के एक्शन को फैंस साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज पॉल एडम्स के गेंदबाजी एक्शन से जोड़के देखते थे। शिविल कौशिक को 2016 में गुजरात लायंस ने 10 लाख की बेस प्राइज़ देकर खरीदा था। शुरुआत में उनके एक्शन को देख के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चौंक जाते।

लेकिन शिविल कौशिक का सामना जब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से हुआ तब कोहली ने उनकी जमकर पिटाई की। विराट कोहली ने शिविल कौशिक की ऐसी पिटाई की फिर उसके बाफड़ शिविल कौशिक आईपीएल में भी कभी खेलते हुए नहीं दिखे, हालांकि इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब अच्छा प्रदर्शन किया।लेकिन उन्हें दोबारा वापस मौका नहीं दिया गया। फिलहाल शिविल कौशिक किसी घरेलू टीम के साथ कोई अनुबंध नहीं है। शिविल कौशिक आखिरी बार 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

वसीम बशीर

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज वसीम बशीर 150 की रफ्तार से भी तेज गेंद फेंक सकते हैं। टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके तेज गेंदबाज उमरान मालिक की तरह ही वसीम बशीर भी जम्मू कश्मीर के लिए साथ खेलते हैं। सोशल मीडिया पर भी वसीम बशीर की तेज गेंदबाजी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

वसीम बशीर फिलहाल जम्मू-कश्मीर से खेलते हैं। उनको सामने में वसीम बशीर आए थे। इरफान पठान ने वसीम बशीर को तेज गेंदबाजी के काफी गुर सिखाए। आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहलए खबरें थी कि वसीम बशीर को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजी इन्टरेस्ट दिखा रही हैं। लेकिन बाद में वो आईपीएल की नीलामी में नहीं गए।