वीडियो: टीम इंडिया में वापसी की झूठी आस लगाए बैठे हैं ये 5 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह अब कभी नहीं देंगे मौका

एक ओर जहां टीम इंडिया में खेलने वाले खिलाड़ियों की भरमार होती जा रही है। हर दूसरे दिन युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया मे स्थापित हो चुके खिलाड़ियों के लिए स्थान पर आने के लिए तैयार हो जाते है। वहीं भारतीय टीम मे खेल चुके कई ऐसे खिलाड़ी भी है। जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया मे वापसी की आस लगाए बैठे हुए है। इनमे कुछ खिलाड़ी जो ऐसे भी जो टीम इंडिया के काफी अहम मैच खेल चुके है। इस आर्टिकल की मदद से उन खिलाड़ी के बारे मे चर्चा करेंगे जिनके टीम इंडिया मे वापसी की उम्मीद न के बराबर है।

इन पाँच खिलाड़ी को टीम में नहीं आने देंगे जय शाह

मनीष पांडे

टीम इंडिया के लिए एक समय के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने भारतीय टीम मे जिस प्रकार एंट्री मारी थी उसको देख कर फैंस को ऐसा लगा की ये टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का खिलाड़ी है लेकिन ऐसा हो न सका। भारतीय टीम मे आने के साथ जैसे जैसे टीम मे इनका समय बीतता गया वैसे ये फॉर्म से बाहर होते गए जिसके बाद भारतीय टीम ने इनको साल 2021 के बाद से ड्रॉप कर दिया।

आईपीएल मे मिले मौकों को भी आचे से भुना नहीं पाए। इन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले। जिसमे ये कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वनडे मे इन्होंने 33.29 औसत से 566 रन बनाए जबकि टी20 मैच में 44.31 औसत से 709 रन बनाए।

ईशांत शर्मा

भारतीय टीम का एक खिलाड़ी जिसके गेंदबाजी के तरीके को देख कर बल्लेबाज पहले ही आउट हो जाए। गेंदबजी करने के दौरान और उसके बाद उनके रिएक्शन को लेकर काफी फेमस रहे। जी हाँ, ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए काफी वक्त दिया और क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मैट मे जमकर विकेट भी लिए लेकिन समय के साथ इनके फॉर्म मे गिरावट आनी शुरू हो गया। इसका उदाहरण इस साल हुए आईपीएल मे देखने को मिला।

ऐसे मे अब ईशांत शर्मा को संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए क्योंकि अब टीम इंडिया की ओर से इनके लिए कोई बुलावा नहीं आने वाला है। इन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले है जिसमे टेस्ट मे 3.15 इकॉनमी से 311 विकेट लिए है जबकि वनडे मे 5.72 से 115 विकेट चटकाए है साथ टी20 मैच मे 8.63 से 8 विकेट को अपने नाम किये है।

ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया के एक समय मे भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कई टेस्ट मैच जीतने मे कई बार योगदान दिया था लेकिन अब साहा के रिप्लेसमेंट के रूप मे कई खिलाड़ी के तैयार होने के कारण साहा काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। टेस्ट फॉर्मैट मे टीम इंडिया के साहा के जगह के लिए ईशान किशन, श्रीकर भरत और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी तैयार खड़े है।

ऐसे मे ऋद्धिमान साहा को टीम इंडिया मे फिर से मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। साहा ने अब तक टीम इंडिया के 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने टेस्ट के 56 पारी मे 29.41 औसत से 1353 रन बनाए है। वहीं वनडे मैच मे 13.66 की औसत से 41 रन ही बना पाए है। हालांकि इन्होंने इस साल आईपीएल मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

खलील अहमद

भारतीय टीम मे जिस प्रकार इस खिलाड़ी ने एंट्री किया था उसको देख कर ऐसा लगा कि खलील टीम इंडिया को गेंदबाजी मे क्षेत्र मे काफी आगे ले जाएंगे लेकिन समय के साथ इनके प्रदर्शन मे जोरदार गिरावट आई जिसके बाद से ये अपने फॉर्म को दोबारा नहीं पा सके। काफी समय तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के कारण खलील को साल 2019 मे टीम से बाहर कर दिया गया।

उसके बाद ये वापसी नहीं कर पाए। ऐसे मे खलील को वापसी की आस छोड़ कर संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। वैसे खलील ने भारतीय टीम के लिए 11 वनडे और 14 टी20 मैच खेले है जिसमे इन्होंने वनडे मे 5.81 इकॉनमी से 15 विकेट जबकि टी20 मैच मे 8.82 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए है।

क्रुणाल पांड्या

भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी जो आईपीएल मे भले ही अच्छे प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन टीम इंडिया से ये काफी समय से बाहर चल रहे है। छोटे भाई ने अपने प्रदर्शन मे निरन्तरता रखने के कारण आज वो टीम इंडिया के कप्तान तक के पद को हासिल कर लिया लेकिन वहीं काफी लेट टीम मे आने के बाद काफी जल्दी टीम इंडिया से बाहर चले गए। साल 2018 मे टीम मे आने के बाद ये साल 2021 से टीम से बाहर चल रहे है।

आखिरी बार इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। ऐसे मे इन्हे अब भारतीय टीम से संन्यास ले कर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। इन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 5 वनडे और 19 टी20 मैच खेले है जिसमे वनडे मे 5.86 इकॉनमी से 2 विकेट लिए वहीं टी20 में 8.10 इकॉनमी से 15 विकेट लिए है।