वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी छिनते ही चमक जाएगी इस खिलाड़ी की किस्मत, बन जायेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

भारतीय टीम जबसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारी है। तबसे ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेके सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। फिलहाल रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में कुछ चोटी सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान उनकी जगह हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे।

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेके कई खबरें आ चुकी है कि रोहित शर्मा से एक फॉर्मेट की कप्तानी ली जा सकती है। उनकी जगह टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टी20 कप्तान

तीनों फॉर्मेट में फिलहाल टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। अभी हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तबसे ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, सेमी फाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह पटखनी दी थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में मिली बड़ी हार और फिर उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़बाले में बुरी तरह शिकस्त मिलने के बाद उनसे एक फॉर्मेट में कप्तानी वापस लेने की खबरें आ रही हैं। टी20 में उनकी जगह टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है।

शानदार रहा है कप्तानी में अबतक का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने पिछले साल आयरलैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी। जहाँ उन्होंने 3-0 से आयरलैंड को व्हाइटवॉश किया था। उसके बाद उसी साल आईपीएल में उन्हें गुजरात टाइटंस की कमान सौंप दी गई और पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को आईपीएल का खिताब जितवा दिया।

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड गई थी, वहाँ खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी। आईपीएल 2023 के इस सीजन में भी गुजरात टाइटंस को उन्होंने फाइनल तक का सफर तय करवाया।