वीडियो: वर्ल्ड कप से पहले ही ICC ने इस दिग्गज तेज गेंदबाज को किया बैन, जानिए बड़ी वजह

वनडे वर्ल्ड कप 2023 आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी हैं बाकि की दो टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे है वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले के जरीए क्वालीफाई करेंगी.

वहीं वर्ल्ड कप से पहले ICC ने एक गेंदबाज पर बैन लगा दिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबलों के बीच अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप पर ICC ने बैन लगा दिया है. यानी जब तक ICC उनके उपर से बैन का टैग नहीं हटाएगी तब तक काइल फिलिप इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप पर ICC ने लगाया बैन

दरअसल, इन दिनों जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला चल रहा है. बीते 18 जून को अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने अमेरिका की टीम को 39 रनों से हरा दिया था. हालांकि, उस मुकाबले के बाद से अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप पर ICC ने बैन लगा दिया.

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काइल फिलिप के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गाया जिसके बाद से ICC ने आर्टिकल 6.7 नियम के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके उपर बैन लगा दिया. ऐसे में अगर काइल फिलिप दुबारा से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उनको अपने गेंदबाजी के एक्शन में सुधार लाना होगा और उसके बाद ICC जांच करेगी और अगर उनके गेंदबाजी एक्शन में ICC को सुधार दिखेगा तभी उनको फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमती दी जाएगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था शानदार गेंदबाजी

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए काइल फिलिप ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9.3 ओवर की गेंदबाजी की थी और उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी का शिकार वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों को बनाया था.