वीडियो: वसीम अकरम ने धोनी या सचिन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे महान क्रिकेटर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. कोहली के खेल प्रदर्शन को देखने के बाद से पुरी दुनिया के क्रिकेटर उनकी तारीफ करते हैं. किंग कोहली ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं और इसी वजह से जब भी क्रिकेट के बारे में चर्चा होती है तो विराट कोहली उस चर्चे का हिस्सा जरूर बनते हैं. वहीं हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली को इस युग का टाइगर बता दिया है.

क्रिकेट के इस युग के टाइगर हैं विराट कोहली- वसीम अकरम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पुरी दुनिया में मशहुर हैं. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. कोहली के प्रदर्शन को देखकर अक्सर कोई ना कोई उनकी तारीफ करता रहता है और अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने उनकी तारीफ की है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का सबसे सफल क्रिकेटर बताया है साथ ही साथ उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि कोहली क्रिकेट के इस युग के टाइगर हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली और बाबर आजम के तुलना वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में जो उपलब्धि हासिल की है बाबर आजम के बस की नहीं है. वसीम अकरम ने कहा बाबर ने अब तक कोई ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है जिससे उनकी तुलना विराट कोहली से की जाए.

कैसा है विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

किंग कोहली ने अपने करियर में तीनों फार्मेट के इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने ने अब तक टेस्ट के कुल 109 मुकाबलों के 185 पारियों में 48 की औसत से 8479 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 274 मुकाबलों के 265 इनिंग में 57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12898 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 115 मुकाबलों के 107 इनिंग में 52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन बनाए हैं.