वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऑटो ड्राइवर के बेटे को भी मिली जगह

टीम इंडिया को जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया 12 जुलाई से टेस्ट मैच की सीरीज से शुरुआत करनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ ऐसे भी नाम हैं जो की विदेशी दौरे पर पहली बार जाएंगे। जबकि इस दौरे के लिए एक बार फिर बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, इस वनडे सीरीज में बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया है।

रोहित शर्मा को मिली कप्तानी, हार्दिक उपकप्तान

भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा शुक्रवार को दोपहर में की गई और कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को एक बार फिर वनडे टीम में आराम नहीं दिया गया और वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है। जबकि टीम इंडिया की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है। वहीं, टीम में विराट कोहली को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम में चुना गया है। जबकि चोट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को टीम में मौका नहीं दिया गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की हुई वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो गई है। जबकि टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी टीम में वापसी हुई है। जबकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी को टीम से बाहर कर दिया और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।