वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन गिल कप्तान, 10 दिग्गज खिलाड़ी को आराम

भारतीय टीम जुलाई महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली हैं जहां उसे 2 टेस्ट मुकाबले 3 वनडे मुकाबले और 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलना है. इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन होने वाला है ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर BCCI भारतीय टीम के 10 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज से भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप के तैयारियों के लिए ब्रेक दिया जा सकता है और ऐसा होता है तो कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी जाएगी.

इन 10 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

वेस्टइंडीज दौरे पर एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय टीम के 10 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. सुत्रों की माने तो वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैस भारतीय टीम के 10 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. हालांकि, BCCI ने इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड

एशिया कप 2023 का आयोजन आगामी 31 अगस्त से होने वाला है और इसी वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने की बात की जा रही है. ऐसे में अगर BCCI भारतीय टीम के 10 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देती है तो वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, वेंकटेश अय्यर, जितेश शर्मा,मयंक डागर, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

ये टीम काफी ज्यादा संतुलन में नज़र आ रही है ऐसे में अगर BCCI वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देती है तो उनकी जगह इन युवा खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है लेकिन इन खिलाड़ियों के पास वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराने की कला भी है. ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को मौका मिलता है तो ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं अब देखना ये है कि इन खिलाड़ियों को मौका मिलता है या नहीं.