वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया के लिए खेले 105 टेस्ट

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। बता दें कि, सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी।

जबकि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है। जबकि अभी दो दिन बाकी है और इस मैच में नतीजा अभी भी आ सकता है। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कमेंट्री के दौरान संन्यास की घोषणा कर दी है।

ईशांत शर्मा ने की संन्यास की घोषणा!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ईशांत शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई। जिसके चलते ईशांत शर्मा ने कमेंट्री में हाथ आजमाया और जिओ सिनेमा पर वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे मैच में हिंदी कमेंट्री करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब कमेंट्री बॉक्स में पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा, जहीर खान और ईशांत शर्मा कमेंट्री कर रहे थे तब स्क्रीन पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा के टेस्ट गेंदबाजी के आकंड़े दिखाए गए।

जिस पर आकाश चोपड़ा ने ईशांत शर्मा से पूछा कि, क्या आप इस आकंड़े को और सुधारना चाहेंगे। जिसपर ईशांत शर्मा ने कहा कि,’नहीं मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है।’ ईशांत शर्मा के इस बयान से अब ऐसा लग रहा है की वह टीम में वापसी करना नहीं चाहते हैं और बहुत जल्द ही संन्यास भी ले सकते हैं।

ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो ईशांत शर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 188 पारियों में गेंदबाजी की है और 32.41 की औसत से 311 विकेट हासिल किए हैं। जबकि ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 बार 5 विकेट लिया है और 1 बार 10 विकेट। वहीं, ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 80 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें 115 विकेट झटके हैं। जबकि ईशांत शर्मा ने 14 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें 8 विकेट झटके थे।