वीडियो: शुभमन गिल या ईशान किशन? एशिया कप 2023 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, इस खिलाड़ी के नाम पर लगी मुहर

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इससे पहले अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि हिटमैन के साथ दूसरे छोर से जोड़ीदार कौन होगा?

ईशान किशन और शुभमन गिल (Shubman Gill) को एशिया कप में चुने जाने के बाद इस बात पर यह चर्चा और तेज हो गई है कि इन दोनों खिलाड़ियों में ओपनिंग कौन करेगा? वहीं इस मामले पर सलामी बल्लेबाज गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Shubhman Gill ने ओपनिंग करने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग बहुत ही कम समय में ही तीनों प्रारुपों में अपनी जगह बना ली है. गिल ने एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 85 और 87 रनों की धमाकेदार पारिया खेली.

उनकी इस फॉर्म का फायदा टीम इंडिया को एशिया कप में मिल सकता है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे? वहीं गिल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ”रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं जगह तलाशकर चौके लगाता हूं. उन्हें छक्के जड़ना पसंद है. मुझे लगता है कि अलग-अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है. ‘उनके साथ पारी की शुरुआत करना शानदार है. खासकर जब यह पता हो कि पूरा फोकस उन पर रहेगा. वह दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सहूलियत देते हैं.”

जबरदस्त हैं गिल ओर रोहित के आंकड़े

एशिया कप 2023 में कप में रोहित शर्मा के साथ को शुभमन गिल (Shubman Gill) देखा जा सकता है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई बार शुरुआत की है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो गिल ओर रोहित ने वनडे में 9 मैचों में साथ खेलकर 685 रन बनाए हैं. गिल ने वनडे में टीम इंडिया के लिए 27 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 62.47 की शानदार औसत से 1433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले दोहरा शतक भी देखने को मिला.