वीडियो: सीरीज जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने जीता दिल, झाड़ू की नौकरी कर चुके इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी, VIDEO हुआ वायरल

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) ने तीन मैच की टी20 सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। लेकिन बारिश इस श्रृंखला में विलेन साबित हुई। पहले मैच के बाद दूसरी भिड़ंत भी मूसलधार बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। मुकाबला कैंसल हो जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया गया। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jasprit Bumrah ने इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी

23 अगस्त को तीसरा मुकाबला रद्द हो जाने के बाद भारतीय टीम (Team India) को ट्रॉफी देने के लिए मैदान पर बुलाया गया। लेकिन इससे पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह को ट्रॉफी थमाई गई। फिर कप्तान खिताब लेकर खिलाड़ियों के पास गए। वहां जाकर उन्होंने झाड़ू लगाने की नौकरी कर चुके और इस सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने चैंपियंस के पास खड़े होकर तस्वीर क्लिक करवाई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिंकू सिंह को ट्रॉफी देने का जेस्चर फैंस को काफी पसंद आया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @cricket_baaz3

Jasprit Bumrah रहे टीम इंडिया के हीरो

एक साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने आयरिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इस सीरीज़ में उन्होंने आठ ओवरों में गेंदबाजी की, इस दौरान जस्सी ने चार विकेट झटकाई।

इसी के साथ वह श्रृंखला में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे। इसी प्रदर्शन के बूते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब भी सौंपा गया। इसके अलावा उनकी अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने तीन मैच की टी20 सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की है।