वीडियो: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलती है लेकिन हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से काफी सारे क्रिकेट समर्थक और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स हार्दिक पांड्या की कप्तानी की आलोचना करते हुए नजर आ रहे है। वहीं काफी सारे क्रिकेट समर्थक उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग कर रहे है। इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर खुलासा किया है कि टीम इंडिया के अगले कप्तान हार्दिक पांड्या नही बल्कि श्रेयस अय्यर हो सकते है।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रेयस अय्यर को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखे जाने का समर्थन किया है। रहमानुल्लाह गुरबाज़ की बात करे तो वो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।

इससे पिछले सीजन में गुरबाज़ गुजरात टाइटंस की टीम के साथ थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन से पहले ही ट्रैड विंडो के दौरान अपनी टीम में शामिल कर लिया था। रहमानुल्लाह गुरबाज और श्रेयस अय्यर के बीच में कनेक्शन की बात करे तो इस समय दोनों एक ही आईपीएल टीम हिस्सा हैं।

अय्यर के पास है आईपीएल में कप्तानी का अनुभव
श्रेयस अय्यर ने सबसे पहले साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंचाया था। वहीं साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अभी की बात करें तो वो केकेआर के कप्तान है। ऐसे में देखा जाए तो श्रेयस अय्यर के पास हार्दिक पांड्या से अधिक कप्तानी का अनुभव है। इसी वजह से काफी सारे क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट समर्थक चाहते है कि टीम इंडिया के अगले कप्तान श्रेयस अय्यर बने।