वीडियो: ऋषभ पंत और केएल राहुल के लिए काल बना ये विकेटकीपर, विश्व कप 2023 में खाएगा दोनों खिलाड़ियों की जगह

अगले महीने भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जिसके लिए सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे की स्क्वाड घोषित कर दी है। कल यानि शुक्रवार को सेलेक्टर्स ने दोनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान किया। टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं जैसे टेस्ट टीम से दिग्गज चेतेश्वर पुजारा बाहर रखना।

इसके अलावा सिलेक्टर्स ने एक बेहद अच्छा फैसला भी लिया है। चोट के चलते बाहर हुए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऋषभ पंत और केएल राहुल के चोटिल होने के अब ये विकेटकीपर टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

संजू सैमसन लेंगे ऋषभ पंत-केएल राहुल की जगह

28 साल के संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। संजू सैमसन को पिछले काफी सालों से प्रापर मौके नहीं दिए जा रहे थे। ऋषभ पंत और केएल राहुल के चोटिल होने के टीम इंडिया को कोई प्रापर विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिला। ऋषभ पंत के होते हुए संजू सैमसन को मौके नहीं दिए जा रहे थे। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में केएल राहुल को बतौर खिलाया जा रहा था।

लेकिन अब जब केएल राहुल भी चोटिल हो गए तो सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन को मौका दिया है। संजू सैमसन को टीम इंडिया में जब-जब मौके मिले तब-तब उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया। संजू सैमसन ने आईपीएल में भी काफी अच्छी पारियाँ खेली हैं। अगर संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो फिर केएल राहुल और ऋषभ पंत के लिए मुश्किल हो सकती है।

शानदार रहा है अबतक का वनडे करियर

साल 2015 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अबतक भारत के लिए 8 सालों में सिर्फ 11 मुकाबले ही खेले हैं। लेकिन इन मुकाबलों में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इन 11 मुकाबलों में संजू सैमसन का औसत 66 का रहा है। उनके बल्ले से 330 रन निकले हैं। जिनमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।