वीडियो: एशिया कप से पहले फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, 199 रन ठोक टीम इंडिया में नंबर 4 की दावेदारी को किया मजबूत

भारतीय टीम आयरलैंड दौरे को जीत के भारत लौट आई है। अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव एशिया कप 2023 होगा। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप के शुरुआती कुछ पाकिस्तान में खेले जाने हैं। वहीं बाकी के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन शुरू होगा।

भारतीय टीम 2 सितंबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम में वापसी कर रहे शानदार खिलाड़ी ने ऐसा कप से कुछ दिन पहले ही 199 रन की पारी के खेल के अपने फॉर्म में वापस आने का ऐलान कर दिया है।

एशिया कप से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने ठोके 199 रन

टीम इंडिया क स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को हाल ही एशिया कप 2023 के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर इस साल की शुरुआत में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी मिस किया था। चोट के बाद उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। बेंगलुरू में नैशनल क्रिकेट अकेडमी में उनका रीहेब भी पूरा हो चुका है। इसीलिए उन्हें टीम में भी शामिल किया गया है।

एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर एक प्रैक्टिस मैच का हिस्सा बने। जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 199 रन की शानदार पारी खेली। जिस देख के फैंस के मन में खुशियों की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया के लिए एशिया कप में मिडिल ऑर्डर की समस्या श्रेयस अय्यर के आने के से सुलझती हुई नजर आ रही है।

आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। आखिरी मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वो बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे उस मुकाबले में। अब श्रेयस अय्यर एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे।