वीडियो: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बनने जा रहे गौतम गंभीर, अब 3 पर्ची खिलाड़ियों की छुट्टी तय

जब से चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है तबसे टीम इंडिया की चयनसमिति में एक पद खाली हो गया है। तबसे टीम इंडिया की चयनसमिति के चौथे सिलेक्टर की तलाश जा रही है। नॉर्थ ज़ोन के सिलेक्टर चेतन शर्मा के हटने की बाद से एक पद खाली हो गया है। लेकिन अब BCCI ने किसी भी ज़ोन से आवेदन मांग लिए हैं।

खबरें हैं कि गौतम गंभीर की नया चयनकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेन्टर भी हैं। अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह गौतम गंभीर को नॉर्थ ज़ोन से बतौर चयनकर्ता चुने जा सकते हैं।

गौतम गंभीर बन सकते हैं नए चयनकर्ता

बीसीसीआई की खबरों के मुताबिक दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को नॉर्थ ज़ोन से नया चयनकर्ता बनाया जा सकता है। गौतम गंभीर बीजेपी के सांसद हैं और जय शाह बीजेपी के नेता और भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। ऐसे में जय शाह उन्हें बतौर चयनकर्ता चुन सकते हैं।

गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेन्टर हैं। केकेआर (KKR) के कप्तान रहते वो 2 बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं। गौतम गंभीर को क्रिकेट की काफी समझ हैं वो आईपीएल में भी युवा खिलाड़ियों को समझाते हुए दिख जाते हैं। गौतम गंभीर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 पर्ची खिलाड़ियों को बाहर कर देंगे।

केएल राहुल

टीम इंडिया में काफी समय से बने हुए केएल राहुल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। बावजूद उसके उन्हें टीम इंडिया में लगातार जगह दी जा रही है। आईपीएल 2023 में भी केएल राहुल बड़े ही बुरे फॉर्म से गुजरे हैं। फिलहाल को चोट की सर्जरी करा के लौटे हैं। लेकिन अगर गौतम गंभीर चयनकर्ता बनते हैं तो केएल राहुल की टीम छुट्टी हो सकती है।

ईशान किशन

24 साल के ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए के लिए टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के लिए चुने गए हैं। हालांकि टेस्ट में उनका अबतक डेब्यू नहीं हुआ है और उनका फर्स्ट क्लास में भी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। जबकि भारत के घरेलू सर्किट में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो टीम में होना डिसर्व करते थे।

जयदेव उनादकट

सौराष्ट्र रणजी टीम के कप्तान जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में जगह दी गई है। हालांकि अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो वहाँ उनका प्रदर्शन इतना प्रभावी नहीं रहा है। उन्होंने साल 2013 में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था। कुल 7 मुकाबलों में उनके नाम मात्र 8 विकेट हैं। 10 साल से उन्होंने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला फिर भी वो टीम में चुन लिए गए हैं। गौतम गंभीर के सिलेक्टर बनते ही जयदेव उनादकट को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।