वीडियो: थर्ड क्लास विकेटकीपर हैं संजू सैमसन! धोनी की खोज करने वाले खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अक्टूबर से हो रही है। एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल के साथ होना है। जबकि टीम इंडिया को अपना पहला मैच 2 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है।

जबकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुना गया है। वहीं, अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने बताया है कि, संजू सैमसन को टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में क्यों नहीं रखा गया है।

सबा करीम ने बताई बड़ी वजह

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने ही टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सेलेक्शन कराया था। जबकि इस बीच उन्होंने जिओ टीवी पर बात करते हुए कहा कि,

‘यह संजू सैमसन के लिए एक कठिन दौर है और आइए पहले इसे स्वीकार करें, क्योंकि अब ऐसा लगता है कि विकेटकीपरों के क्रम में आपके पास केएल राहुल हैं, फिर आपके पास ईशान किशन हैं और फिर संजू सैमसन आते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना भविष्य भी इसी तरह से देखते हैं। क्या वह खुद को एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देखते हैं या वह खुद को एक बल्लेबाज के रूप में देखते हैं? उनके पास जिस तरह की क्षमता है, हर कोई जानता है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। कई बार उनकी निरंतरता पर भी सवालिया निशान लगते रहे हैं।’

सबा करीम ने आगे कहा,

‘इतना कहने के बाद मेरा मानना है कि अलग-अलग परिस्थितियों के कारण उन्हें चयनकर्ताओं से लगातार मौके नहीं मिले हैं। यदि वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में आगे जाना चाहते हैं तो उसके लिए आगे का रास्ता सबसे पहले ये है कि उनको अपनी विकेटकीपिंग पर कड़ी मेहनत करनी होगी। उसके लिए चिंता के कुछ क्षेत्र हैं लेकिन उसके पास जिस तरह की प्रतिभा है अगर वह कड़ी मेहनत करता है ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाता है, तो मुझेयकीन है कि वह अगली बार बहुत बेहतर विकेटकीपर होगा।’

संजू सैमसन को मिली बैकअप के तौर पर टीम में जगह

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी में रखा गया है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि, केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अगर केएल राहुल चोट के चलते एशिया कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाएगा। वहीं, इसके अलावा टीम में ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है।