वीडियो: युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए इस भारतीय गेंदबाज ने लिया बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा योगदान दिया है. इन दिनों इशांत शर्मा भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. दरअसल, तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज दौरे पर कमेंट्री कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने कमेंट्री के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर ऐसी जानकारी दे दी है जिससे फैंस का दिल टूट गया है. आखिर इशांत शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर क्या कहा है आगे आपको इस लेख के जरीए बताने वाले हैं.

इंटरनेशनल करियर से संन्यास लेने जा रहे हैं इशांत शर्मा

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर इशांत शर्मा ने सैकड़ों इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं लेकिन अब वो अपने इंटरनेशनल करियर को विराम देने की तैयारियों में लगे हुए हैं. दरअसल, इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और इशांत शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर कमेंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बीते दिनों अपने कमेंट्री के दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर से संन्यास को लेने के विषय में हिंट दिया है. यानी दिग्गज गेंदबाज कभी भी इंटरनेशनल करियर से संन्यास की आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, इशांत शर्मा के संन्यास लेने की बातें सुनकर फैंस काफी ज्यादा नाखुश नज़र आ रहे हैं. दरअसल, इशांत शर्मा के फैंस चाहते हैं कि अभी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए.

कुछ ऐसा है इशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर

इशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में 199 इंटरनेशल मुकाबले खेले हैं जिसमें 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. इशांत शर्मा ने 188 टेस्ट पारियों में 3.15 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट हासिल किया है. तेज गेंदबाज ने वनडे में 80 मुकाबलों के 78 पारियों में 5.72 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 115 विकेट हासिल किया है.

वहीं बात करें टी-20 इंटरनेशनल के बारे में तो इशांत शर्मा ने अपने करियर में टी-20 इंटरनेशलन के 14 पारियों में 8.63 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किया है.