वीडियो: रोहित-अगरकर का ये फैसला पड़ेगा टीम इंडिया को महंगा, गुस्से में संन्यास लेने जा रहा मैच जिताऊ खिलाड़ी

अभी हाल ही में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है। बता दें कि, एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका में होनी है। एशिया कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2 सिंतबर को खेला जाना है। बता दें कि, टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बहुत जल्द ही टीम इंडिया श्रीलंका रवाना हो सकती है। वहीं, एशिया कप में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है को जो अपने दम पर टीम को अकेले मैच जीत सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, एशिया कप में मौका नहीं मिलने के बाद यह खिलाड़ी बहुत जल्द ही संन्यास ले सकता है।

इस मैच जिताऊ खिलाड़ी को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

हम जिस मैच जिताऊ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। बता दें कि, युजवेंद्र चहल के साथ एक बार फिर नाइंसाफी हुई है और उन्हें एशिया कप 2023 के स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। युजवेंद्र चहल के साथ यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के इस फैसले के बाद लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल बहुत जल्द अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि, युजवेंद्र चहल को हमेशा ही बड़े टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया जाता है। जिसके बाद युजवेंद्र चहल संन्यास लेने का बड़ा फैसला ले सकते हैं।

शानदार रहा है अबतक का करियर

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का अबतक टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन शानदार रहा है। युजवेंद्र चहल वनडे और टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्हें जब भी मौका मिला है तब चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है। युजवेंद्र चहल ने अबतक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट झटके हैं। जबकि युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए 80 टी20I मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 25.09 की औसत से 96 विकेट झटके हैं।