वीडियो: रोहित-अगरकर ने किया फैसला, वर्ल्ड कप टीम में 9वीं फेल खिलाड़ी को देंगे मौका! आयरलैंड दौरे पर मचा चुका है तबाही

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगी।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। वहीं, वर्ल्ड कप के स्क्वाड में टीम इंडिया की टीम में 9वीं फेल खिलाड़ी को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कर सकते हैं।

इस 9वीं फेल खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में जगह!

हम जिस खिलाड़ी की बार कर रहे हैं वह हैं युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह जिनको वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि, रिंकू सिंह को अभी हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर भी चुना गया था। बात करें अगर रिंकू सिंह की तो रिंकू का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था और क्रिकेट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और 9वीं क्लास में फेल हो गए थे।

लेकिन क्रिकेट के मैदान पर रिंकू सिंह ने निराश नहीं किया और इस समय रिंकू सिंह टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रिंकू सिंह को इस लिए शामिल किया जा सकता है क्योंकि, नंबर 5 या 6 पर रिंकू सिंह शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को बेहतरीन फिनिश दे सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह दी गई थी। आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह को तीन टी20 मैचों की सीरीज में शामिल किया गया था। आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह को मात्र एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का शानदार तरीके से फायदा उठाया और मात्र 21 गेंदों में 38 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। वहीं, रिंकू सिंह को चीन में होने वाले एशियाई गेम्स 2023 में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है।