वीडियो: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

भारतीय टीम को WTC के फाइनल मे मिली करारी हार के गम को भुलाते हुए अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है। इसके अलावा टीम इंडिया कई और दौरे पर भी जाने वाले है और बीसीसीआई ने उसके लिए भी टीमों का ऐलान कर दिया। इसके अलावा सीएबीआई ने एक और 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया हैं जिसमे भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है जो अगस्त महीने मे वर्ल्ड गेम्स मे हिस्सा लेने वाले है। ये टूर्नामेंट 18 अगस्त से 27 के बीच खेली जाएगी। जिसमे भारतीय टीम भी हिस्सा लेने वाली है। इन सब के क्या अपडेट है इसको लेकर विस्तार से जानते है।

CABI ने ब्लाइंड क्रिकेट टीम स्क्वाड का किया ऐलान

सीएबीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था जिसमे उन्होंने पुरुष क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी अजयकुमार रेड्डी इलुरी को दी गई है जबकि सुषमा पटेल को महिला टीम के कप्तानी सौंपी गई है। जिन्होंने इस साल नेपाल के दौरे पर टीम का लीड किया था। महिला स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं पुरुष टीम में बी1 और बी2 केटेगरी से 6-6 खिलाड़ी हैं, जबकि बी3 केटेगरी से 5 खिलाड़ी हैं। महिला टीम में बी1 और बी3 केटेगरी से 6-6 खिलाड़ी और बी2 केटेगरी से चार खिलाड़ी हैं।

कौन कौन देश है इस टूर्नामेंट को शामिल

बीसीसीआई के वेस्टइंडीज दौरे के टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करते ही सीएबीआई ने भी इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए पुरुष और महिला टीम की घोषणा कर दी है। अगस्त मे चलने वाले इस टूर्नामेंट मे पहली बार होगा कि भारतीय टीम इसमे हिस्सा ले रही होगी। इस टूर्नामेंट के अन्य देशों की बात करे तो इसमे भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिलकर कुल पांच टीमें होंगी। जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होंगी।

वर्ल्ड गेम्स के लिए भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम

बी1 – बसप्पा वड्डगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव

बी2 – अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान

बी3 – प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति

महिला टीम का स्क्वॉड

बी1 – वर्षा यू, वलसनैनी रवन्नी, सिमू दास, पद्मिनी टुडू, किलका संध्या, प्रिया

बी2 – गंगव्वा नीलप्पा हरिजन, सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल, बसंती हांसदा, प्रीति प्रसाद

बी3 – सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूला सारेन, झिली बिरुआ, गंगा संभाजी कदम, दीपिका टी.सी