वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय नई-नवेली टीम इंडिया, 12 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव होना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि, अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

वहीं, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 23 जून को टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि टी20 सीरीज के लिए भी बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एक नई टीम को भेज सकती है। जिसमें 12 खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो की पहली बार विदेश का दौरा कर सकते हैं।

शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान!

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शुभमन गिल ने मात्र 23 साल में ही भारतीय टीम के तीनों ही फॉर्मेट में जगह बना ली है। जबकि शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। जिसे देखते हुए शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है। वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा जल्द ही हो सकती है। शुभमन गिल को अगर कप्तानी मिलती है तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी मिल सकती है।

12 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा!

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। वहीं, आईपीएल 2023 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिसमें प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल पहली बार विदेश टूर करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक डागर, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल।