वीडियो: संन्यास के कगार पर खड़े गेंदबाज को टीम इंडिया में मिला मौका, अब वेस्टइंडीज दौरे से 2023 विश्व कप की टीम में पक्की करेगा जगह

भारतीय टीम अगले कुछ दिनों मे वेस्टइंडीज के दौर पर जाने के लिए तैयार हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम को कैरेबियन टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पाँच टी20 मैच खेलना है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

जिसमे सबसे ताज्जुब की बात ये है कि भारतीय टेस्ट टीम मे एक ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया जो फिलहाल संन्यास लेने के कगार पर खड़े हैं। अब ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया मे अपनी जगह पक्की कर सकते है। आइए विस्तार से जानते है कि कौन है वो खिलाड़ी,

जयदेव उनादकट, वेस्टइंडीज से करेंगे वर्ल्ड कप टीम में वापसी

कल 23 जून को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टीम के स्क्वाड मे मौका दिया गया। भारतीय टीम इस साल के अंत मे आईसीसी वनडे विश्व कप खेलना है। ऐसे में, सभी खिलाड़ी टीम मे अपनी जगह बनने के लिए लगे हुए है। इसी कड़ी मे जयदेव का नाम भी जुड़ सकता है। जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के वनडे टीम मे चुना गया है।

जयदेव उनादकट काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम मे मौका मिलने से उनादकट अपने प्रदर्शन वर्ल्ड कप के लिए टीम मे अपनी जगह बना सकते है। हालांकि उन्हे टीम इंडिया में ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है।

आपको बता दे जयदेव उनादकट को भारतीय टीम मे काफी समय से मौका न मिलने के कारण क्रिकेट से संन्यास लेने का प्लान बना चुके थे। लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिलने के बाद जयदेव के लिए एक उम्मीद की किरण जगी है जिससे वो फिर से वापसी कर सकते है।

कैसा रहा है जयदेव उनादकट का करियर

भारतीय टीम का तेज गेंदबाज जिसके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी लेकिन उस फॉर्म को बनाए नहीं रखने के कारण उन्हे भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिए गए। साल 2010 मे भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जयदेव उनादकट को काफी समय तक भारतीय टीम को समय दिया है, लेकिन इन्हे ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। जहां जयदेव ने आखिरी टेस्ट मैच 12 साल से वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया।

वहीं इन्होंने आखिरी वनडे मैच साल 2013 मे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेले है जहां टेस्ट के तीन पारी में 3.29 इकॉनमी से 3 विकेट ही ले पाए वहीं वनडे मैच मे 4.01 इकॉनमी से 8 विकेट हासिल किये। इसके साथ ही इन्होंने 10 टी20 मैच मे 8.68 इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम किये।