वीडियो: 23 साल के युवा खिलाड़ी के फैन हुए अमिताभ बच्चन, तारीफ में कही बड़ी बात

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है और फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर से खेला जाएगा। एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच खेला जा रहा है।

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2 सिंतबर को खेलना है। वहीं, एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है।

टीम इंडिया के स्क्वाड में सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया गया है। वहीं, अब शुभमन गिल को लेकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी बात कही है और जमकर तारीफ की है।

अमिताभ बच्चन ने कही शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि, एशिया कप में शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। शुभमन गिल ने काफी कम उम्र में ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है।

वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी अब शुभमन गिल की तारीफ की है और कहा है कि, ‘इतनी कम उम्र में शुबमन गिल बहुत ही खूबसूरती से खेल खेलते हैं।’ बता दें कि, अमिताभ बच्चन क्रिकेट के काफी दीवाने हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो क्रिकेट देखने जरूर पहुंचते हैं।

शुभमन गिल का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर की तो शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने अबतक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक की मदद से 966 रन बनाए हैं। जबकि शुभमन गिल ने 27 एकदिवसीय मैच खेलें हैं जिसमें 62.48 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। बता दें कि, शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में 4 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल ने अबतक 11 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें 146.86 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं।