वीडियो: BCCI ने कर दिया कंफर्म, रोहित शर्मा के बाद ये स्टार बल्लेबाज बनेगा टेस्ट का नया कप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम के हार के बाद से लगातार टेस्ट टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाने की मांग चल रही है. हालांकि, BCCI के एक आला आधिकारी ने हाल में सुत्रों के जरीए बताया था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में किसी भी फार्मेट के कप्तानी में किसी भी तरह की कोई बदलाव नहीं होगी. हालांकि, सुत्रों की माने तो रोहित शर्मा खुद टेस्ट टीम की कप्तानी के पद से हट सकते हैं और ऐसे में अगर रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह BCCI ने टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एक नया खिलाड़ी ढुंढ लिया है.

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के हार के बाद से काफी ज्यादा परेशान हैं. BCCI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले उनसे कप्तानी वापस नहीं लेगी लेकिन सुत्रों का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले 2 मैचों के टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो रोहित शर्मा खुद ही भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं और रोहित शर्मा ऐसा करते हैं तो भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया जा सकता है.

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे को BCCI ने उपकप्तान बनाकर इस बात को इनडायरेक्ट तरीके से कन्फर्म कर दिया है. इसके अलावा रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम के लिए रहाणे से ज्यादा अनुभव रखने वाला कोई खिलाड़ी टीम इंडिया में मौजूद नहीं है और तो और रहाणे ने टीम इंडिया के टेस्ट टीम की कप्तानी भी की है.

रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने नहीं गवांए एक भी मुकाबले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की है और उनके कप्तानी के दौरान टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. रहाणे के कप्तानी के दौरान टीम इंडिया ने 6 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और बाकि के 2 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. ऐसे में अगर रहाणे को दुबारा कप्तानी मिलती है तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया काफी अच्छा कर सकती है.