वीडियो: BCCI ने छिनी टेस्ट जर्सी, तो गुस्से में सूर्यकुमार यादव ने इस टीम का किया रुख, अब इसी टीम के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट कॉउन्सिल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जबकि टेस्ट टीम से ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर कर दिया है।

जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की जगह अब दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है जबकि वनडे टीम में उन्हें चुना गया है।

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्टैंडबाई के रूप में ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था और सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। जिसके बाद अब उन्हें टेस्ट टीम में अब आगे मौका नहीं मिल सकता है। जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की जगह अब दूसरी टीम से खेलने का फैसला किया है।

दुलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया में जगह न मिलने के कारण दुलीप ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है। आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव दुलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि इस टीम में सूर्यकुमार यादव के साथ टेस्ट टीम से ड्राप हुए सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खेलते हुए नजर आएंगे। दुलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 जून से होगी और 16 जुलाई तक खेली जाएगी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज रवाना हो जाएंगे क्योंकि, उन्हें इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है।