वीडियो: KL Rahul ने जड़ा साल 2023 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद, फिर नई बॉल से हुआ मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वंदत मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच होलकर, इंदौर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जड़कर टीम इंडिया को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया है। वहीं, इन दोनों बल्लेबाजों के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मोर्चा संभाला है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। उनके द्वारा खेला गया शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

केएल राहुल ने मारा स्टेडियम के पार छक्का!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने भी मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35वें ओवर में गुड लेंथ गेंद पर एक बेहतरीन शॉट लगाया और गेंद बल्ले से संपर्क में आने के बाद होलकर मैदान के बाहर चली गई।

केएल राहुल ने बहुत ही शानदार अंदाज में छक्का लगाया। वहीं, केएल राहुल द्वारा खेले गए इस शॉट का वीडियो अब सभी क्रिकेट फैंस को खुब पसंद आ रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि, केएल राहुल ने यह साल 2023 का सबसे लंबा छक्का लगाया है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप में चोट के बाद वापसी किए थे। अपने वापसी मैच में ही केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। केएल राहुल ने पहले मैच में 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, दूसरे वनडे मैच में भी खबर लिखे जाने तक केएल राहुल 22 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।