वीडियो: आयरलैंड दौरा खत्म होने के बाद भी देश नहीं लौटा ये भारतीय खिलाड़ी, आयरिश टीम से खेलने का ही किया फैसला

टीम इंडिया अभी हाल ही में आयरलैंड दौरे पर से वापस आई है। टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। जिसे टीम इंडिया ने 2-0 से जीत के सीरीज अपने नाम की थी। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी।

आयरलैंड से दौरे से टीम इंडिया जहां वापस आ चुकी है। वहीं एक खिलाड़ी को लेके खबरें उड़ रहीं हैं कि वो आयरलैंड में ही रुकने वाला है। क्या है इसके पीछे की वजह और कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं।

संजू सैमसन को आयरलैंड से खेलने का ऑफर मिला था

आयरलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह मिली थी। संजू को सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही सिर्फ ठीक से बल्लेबाजी का मौका मिला था। इसके अलावा पहले मुकाबले में उन्हें सिर्फ कुछ गेंदें खेलने को मिली थीं। वहीं तीसरा मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था। जिस वजह से संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।

अब एशिया कप की टीम में उन्होंने बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें अभी कुछ समय पहले ही संजू सैमसन को लेके खबरें आईं थीं कि उन्हें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने देश से खेलने के ऑफर दिया था। हालांकि, बाद इन खबरों का खंडन आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया था।

वर्ल्ड कप में मिल सकती है संजू सैमसन को जगह

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप के लिए 18वें खिलाड़ी यानी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया है। जबकि तिलक वर्मा को मैन 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। फैंस और क्रिकेट के जानकार टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के इस फैसले पर बड़ी हैरानी जता रहे हैं।

अब ऐसे में लग रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए तिलक वर्मा की जगह संजू सैमसन को मैन स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन स्पिन के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं। इसी वजह से तिलक वर्मा की जगह उन्हें टीम में तरजीह दी जा सकती है।