वीडियो: आयरलैंड दौरा खत्म होते ही जसप्रीत बुमराह से छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया टी20 का परमानेंट कप्तान

भारतीय टीम हाल ही में आयरलैंड दौरे से वापस लौटी है। टीम इंडिया ने आयरलैंड को तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से मात दी है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी।

जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। सीरीज जिताने के बावजूद अब जसप्रीत बुमराह T20 में भारत की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई (BCCI) अब उनकी जगह से भारत के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान वापस सौंपेगी। आइए जानते हैं क्यों।

जसप्रीत बुमराह नहीं रोहित शर्मा ही करेंगे टी-20 में कप्तानी

साल 2022 के वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम में रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में T20 में टीम इंडिया की कमान कई खिलाड़ियों ने संभाली है। जिसमें हाल ही में जसप्रीत बुमराह का नाम भी जुड़ा है। आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद वापसी की थी और वह बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़े थे।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी लेकिन बावजूद इसके अब T20 में वो टीम की कमान नहीं संभालेंगे। T20 फॉर्मेट में एक बार फिर से रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान वापस दी जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से जितनी भी T20 सीरीज होंगी सबमें रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके पीछे की वजह भी सामने आ चुकी है।

अगले साल हैं T20 वर्ल्ड कप

इस साल यानी 2023 में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है। तो वहीं अगले साल 2024 में T20 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है जो कि यूएसए(USA) और वेस्टइंडीज(West Indies) में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया 2024 के T20 वर्ल्ड कप में जुट जाएगी। जिसके लिए टीम की कमान रोहित संभालेंगे ताकि वो 2024 से पहले तक एक परफेक्ट टीम बना सकें।