वीडियो: इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया में नहीं हैं कोई भी सिफ़ारिश, इसलिए रनों के अंबार के बावजूद नहीं मिल पाता मौका

भारतीय टीम मे अब हालिया हालत ऐसे हो गए है कि यदि आपको खेलना है तो आपको टीम इंडिया के किसी बड़े खिलाड़ी से पहचान होनी चाहिए या फिर किसी बड़े अधिकारी से अपना सिफारिश लगानी होगी और इसके बिना टीम इंडिया में एंट्री मिलना न के बराबर हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल मे ही देखने को मिला है जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड मे सरफराज खान को मौका नहीं मिला। जबकि इन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में झंडे गाड़ें हैं।

सिफारिश न होने कारण टीम इंडिया से बाहर है सरफराज खान

टीम इंडिया मे काफी समय से बदलाव की हुंकार भरी जा रही है, जिसमें भारतीय टीम मे युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही जा रही है। वहीं बीसीसीआई अपने बात भी कायम नहीं रह पा रही हैं क्योंकि पिछले काफी समय से फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को टीम मे मौका तक नहीं दे रहे हैं। जी हाँ, सरफराज खान को लेकर काफी समय से फैंस टीम मे शामिल किए जाने को लेकर मांग करते रहते हैं लेकिन बीसीसीआई इन मुद्दों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दे रही हैं।

रणजी मे कई खिलाड़ी ने कुछ चुनिंदा मैच मे बल्ला चलने के बाद भी उन्हे टीम इंडिया मे मौका मिल गया। लेकिन इसके इतर सरफराज खान को इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हे मौका नहीं दिया जा रहा है। सरफराज खान को इतने समय से इग्नोर करने के पीछे इनके पास सिफारिश न होना है। क्योंकि यदि कोई दूसरा खिलाड़ी इतने समय से आवाज उठाता तो उस खिलाड़ी को जरूर मौका मिल जाता।

पिछले काफी समय से फॉर्म में चल रहे है सरफराज खान

सरफराज खान के अच्छे फॉर्म होने के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ता इग्नोर कर रहे है। जिसके कारण वो समय दूर नहीं जब ये खिलाड़ी किसी अन्य देश से खेलना शुरू न कर दे। रणजी से लेकर कई अन्य घरेलू क्रिकेट मे इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इनके रणजी प्रदर्शन की बात करे तो इन्होंने रणजी के 6 मैच के 9 पारी में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए है। जबकि आईपीएल मे ही इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी किया हैं। सरफराज खान को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मात्र चार मैच में मौका मिल पाया।

जिसमे उन्होंने 85.48 स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे इतने अच्छे औसत होने के बाद भी इन्हे टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है जो आने वाले समय में टीम के मुश्किल खड़ी कर सकती है। वहीं इनके फर्स्ट क्लास मैच के स्कोर पर नजर डाले तो इन्होंने अब तक 37 मैच खेले है जिसके 54 पारी मे सरफराज ने 3505 रन बनाए है और इस दौरान इनका औसत 79.65 का रहा है और इन रनों के अंबार मे इनका सबसे उच्चतम स्कोर 301 का हैं।