वीडियो: एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया ये खिलाड़ी, अचानक चोट की वजह से टीम इंडिया से हुआ बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कुछ समय पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. हालांकि, चोटिल होने के वजह से अब एक खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही टीम से बाहर हो गया है. यानी अब भारतीय टीम का वो खिलाड़ी किसी भी हाल में वनडे वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेलने वाला है. आखिर कौन है वो खिलाड़ी आगे आपको इस लेख के जरीए बताने वाले है.

वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का स्टार खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया था जिसमें से कई खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहे हैं हालांकि, उम्मीद है कि ये खिलाड़ी एशिया कप से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर जाएंगे लेकिन एक खिलाड़ी एशिया कप ही नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया है.

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजी ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे और इसी वजह से अब वो एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए BCCI के शार्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल था लेकिन चोटिल होने के वजह से ऋषभ पंत ने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे महत्वपूर्ण मुकाबला खेलने का मौका गंवा दिया है.

BCCI के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए शार्टलिस्ट किए गए खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 जिसकी मेजबानी इस बार भारत के हाथों में है, के लिए 20 खिलाड़ियों की शार्टलिस्ट किया गया था जो कुछ इस प्रकार है-

बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर- केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज- मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी चोटिल होने के वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हालांकि, सुत्रों का मानना है कि ये खिलाड़ी एशिया कप से पहले फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.