वीडियो: एशिया कप 2023 के लिए अजीत अगरकर को फिर चुननी पड़ी टीम इंडिया, अब इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह

टीम इंडिया इस महीने होने वाले एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है। हाल ही में 21 अगस्त को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें की कई बड़े खिलाड़ियों टीम से बाहर कर दिया है। जिसमें शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं है। वहीं टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। जो हाफ फिट है। इसी के चलते 17 सदस्यीय टीम अब 16 सदस्यीय टीम बन गई है। आइए जानते है कैसी है 16 सदस्यीय टीम।

केएल राहुल हैं आधे फिट हो सकते हैं बाहर!

30 अगस्त से एशिया कप 2023 खेला जाना है। भारतीय टीम को जिसके लिए श्रीलंका जाना है। 2 सितंबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में केएल राहुल की भी वापसी हुई है। केएल पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे। सर्जरी के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसी बीच दोबारा से उन्हें निगल इंजरी हो गई है।

17 की जगह अब 16 सदस्यीय ही रह जाएगी टीम!

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें अनुभवी केएल राहुल को भी टीम मने जगह दी गई थी। अब लेकिन उन्हें निगल इंजरी हो गई है। ऐसे में वो शायद एशिया कप में हिस्सा न ले पाए। मुख्य चयनकर्ताअजीत अगरकर कह चुके हैं वो शुरुआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस लिहाज से 17 सदस्यीय जो टीम थी अब 16 सदस्यीय हो गई है।

एशिया कप 2023 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, , इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा