वीडियो: जिसे प्लेइंग इलेवन में नहीं मिल रही जगह, उसे सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया का उपकप्तान बनाने की उठाई मांग

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। जबकि टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को दोनों टीमों में चुना गया है।

जबकि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया है। वहीं, टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि वनडे टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, अब पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उपकप्तान के ऊपर सवाल खड़ा किया है।

सुनील गावस्कर ने खड़े किए सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया की उपकप्तानी पर सवाल खड़े किए।

जबकि सुनील गावस्कर ने टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाने पर कहा कि, मेरे हिसाब से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल या ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टेस्ट टीम की उपकप्तानी देनी चाहिए थी। वहीं, आपको बता दे कि, अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ी मुश्किल से मौका मिलता है। जिसके बाद भी सुनील गावस्कर ने उपकप्तानी के लिए अक्षर पटेल का नाम लिया।

टीम में हुए कई बड़े बदलाव

12 जुलाई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया से चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। जबकि इन खिलाड़ियों की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है।